लीगल बिजनेस रिपोर्टिंग कार्यों की करेंगे देखरेख
सचिव दवे मीडिया जगत के प्रमुख पत्रकारों में से एक हैं. वह दि इकनॉमिक टाइम्स के पूर्व सीनियर एडिटर रह चुके हैं. अब उन्होंने थॉमसन रॉयटर्स के साथ नई पारी खेलेंगे.
यह जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से दी है. ट्वीट कर उन्होंने बताया है कि इकनॉमिक टाइम्स के साथ रोमांचक आठ सालों तक काम करने के बाद इस्तीफा दे दिया है. अब वे थॉमसन रॉयटर्स के साथ एशियन लीगल बिजनेस यानि एएलबी प्लेटफॉर्म के एशिया एडिटर के रूप में काम करेंगे. यहां वह कॉरपोरेट लीगल कवरेज को देंखेगे. इसमें वह एएलबी जापान तथा एएलबी इंडिया व एशिया के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे.
सचिन दवे सीनियर एडिटर के रूप में कॉरपोरेट फाइनेंस, कॉरपोरेट लॉ और फाइनेशियल फ्रॉड पर मुख्य रूप से कवरेज कर चुके हैं. इकोनॉमिक टाइम्स के अलावा पूर्व में उन्हें द टाइम्स ऑफ इंडिया और दि इंडियन एक्सप्रेस और हिंदुस्तान टाइम्स के साथ काम करने का अनुभव है. इसके अलावा बिजनेस वलर्ड मैगजीन और दुबई से प्रकाशित होने वाली एमिरेट्स बिजनेस के लिए काम कर चुके हैं.
दवे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से पढ़ चुके हैं. वह 2018 में सिंगापुर के एशिया जर्नलिज्म फेलोशिप प्राप्त कर चुके हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए सिंगापुर और मॉरिश्स के साथ भारत के टैक्स संधि पर दूरगामी प्रभाव जैसे विषय पर शोध किया और जिसे प्रकाशित किया जा चुका है.