दो दिवसीय संगोष्ठी में शामिल होंगे पत्रकारिता जगत के कई चेहरे और भाषाविद्
भारतीय भाषाओं के विकास में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वहीं वर्तमान समय में कई मीडिया संस्थान भारतीय भाषाओं के अनुरूप अपने कंटेंट प्रोड्यूस कर रही है.
क्षेत्रीय मीडिया के आने से भारतीय भाषाओं का फैलाव बढ़ा है. हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू के बाद कन्नड़, मलयालम, उड़िया, बंग्ला और दक्षिण—पूर्व राज्यों की भाषाओं में मीडिया संस्थानों ने अपने—अपने क्षेत्रीय चैनलों की भी शुरूआत की.
इससे भाषाओं का प्रचार—प्रसार उल्लेखनीय तरीके से हुआ है. मीडिया शिक्षण संस्थानों में पत्रकारिता में भारतीय भाषाओं के योगदान पर सेमिनार होते रहते हैं.
भारतीय भाषाओं के विकास को लेकर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया विभाग एवं भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय भाषा समिति के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा.
इस संगोष्ठी का विषय मीडिया एवं भारतीय भाषाएं है. इस संगोष्ठी में मीडिया जगत के कई जानेमाने व्यक्ति अपनी राय देंगे.
तीन तथा चार मार्च 2023 को इस दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है. संगोष्ठी में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा. यह पंजीकरण निशुल्क है. सशुल्क आवास की सुविधा भी मौजूद होगी. लेकिन यह उपलब्धता के अनुसार ही होगा.
सेमिनार से संबंधित जानकारी के लिए cusbmediaseminar@gmail.com ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.