अमिश देवगन ने चुप्पी साधने पर किया ट्वीट
News18 India के सीनियर एंकर और वरिष्ठ पत्रकार Amish Devgan हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. अपने सवालों को लेकर उनसे प्रतिद्ंदी उनसे खफा भी रहते हैं. कई बार उनके सवालों पर स्टूडियो में नोकझोंक भी होता है. अब अमिश फिर से अपने सवालों को लेकर चर्चा में है. दरअसल अमिश देवगन ने लखीमपुर खेरी में दो बहनों की रेप और हत्या की घटनाओं को लेकर तंज करते हुए सवाल उठाया है.
लखीमपुर खेरी कांड को लेकर अमिश देवगन ने libergal gang से सवाल किया है कि लखीमपुर में दो दलित बहनों के बलात्कार और हत्या के आरोप में शामिल नाम के बाद लिबरल गैंग पूरी तरह शांत क्यों है. आरोपियों में शामिल नाम एक विशेष समुदाय से संबंध रखते हैं. लेकिन लिबरल गैंग ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है. अमिश ने पूछा है कि दलित बेटी की हत्या पर क्या हाथरस जाने वाले अब लखीमपुर भी जायेंगे.
दरअसल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो दलित नाबालिग सगी बहनों के हत्या होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या और शव को लटकाने की पुष्टि की गयी है. घटना निघासन कोतवाली क्षेत्र की है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दो युवकों ने उसका अपहरण किया था. पुलिस ने इस मामले को लेकर छह लोगों को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान छोटू, जुनैद, हाफिजुल, करीमुददीन, सोहैल और आरिफ के रूप में हुई है. बता दें कि हाथरस में एक दलित लड़की की हत्या हुई थी जिसके बाद उत्तरप्रदेष में बावेला मचा था.