टीवी9 भारतवर्ष ने लोकआस्था के पर्व छठ की दी लोगों को बधाई
देशभर में छठ पूजा का महापर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. आज लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर संध्याकाल में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा. इसके बाद सोमवार की सुबह अर्घ्य दिया जाायेगा.
छठ महापर्व को लेकर इस बार भी कई लोकगायकों ने अपने गीत प्रस्तूत किये हैं. छठ के लोकगीतों में सबसे प्रभावी नाम शारदा सिन्हा का है. उन्होंने छठ पूजा को लेकर कई गीत गाये हैं. ये गीत पर्व के माहौल को और अधिक भक्तिमय प्रदान करते हैं.
छठ महापर्व को लेकर टीवी9 भारतवर्ष ने भी लोगों को बधाई दी है और सभी के सुख की प्रार्थना भगवान भास्कर से की है. छठ के पावन पर्व पर टीवी 9 भारतवर्ष के स्टूडियों में भी माहौल बना हुआ है. टीवी 9 भारतवर्ष के पत्रकार विपिन चौबे ने स्टूडिया में इस माहौल का एक वीडियो रिकॉर्डिंग अपने ट्वीटर अकांउट पर साझा किया है.
इस वीडियो में शारदा सिन्हा के गाये केलवा के पात पर उगे सुरूज वाला गीत स्टूडियों के कई एंकर व सीनियर एडिटर लयबद्ध तरीके से गा रहे हैं. लोगों द्वारा इस वीडियो को काफी देखा गया है और शेयर किया जा रहा है. लोग इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं.