61 वर्षीय हेमंत टीवी9 भारतवर्ष के हैं न्यूज डायरेक्टर
वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा 27 सितंबर को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. हेमंत शर्मा की पहचान टीवी9 भारतवर्ष के न्यूज डायरेक्टर के रूप में भी की जाती है. उनके जन्मदिन को लेकर कई पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है.
हेमंत शर्मा का जन्म बनारस में हुआ था. स्नातक से पीएचडी तक की पढ़ाई उन्होंने बनारस हिंदु विश्वविदयालय से की. अपने पढ़ाई के दौरान उन्होंने देश की सामाजिक व्यवस्था तथा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति, संस्कृति और सामाजिक आर्थिक विषमता को गहराई से समझा. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के बाद हेमंत शर्मा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाया. इस दौरान उन्होंने देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों जैसे हिंदुस्तान टाइम्स, इंडिया टीवी, एक्सप्रेस ग्रुप के साथ काम किया. इसके बाद टीवी पत्रकारिता से जुड़ गये. वर्ष 2019 से टीवी9 ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर के रूप काम कर रहे हैं.
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में वे जाना माना नाम है. उन्होंने तीन दशक से अधिक समय तक हिंदी पत्रकारिता में सक्रिय रहें. जनसत्ता अखबार के राज्य संवाददाता की जिम्मेदारी 15 सालों तक निभाया. इसके बाद हिंदुस्तान में काम करने के बाद हेमंत टीवी पत्रकारिता से जुड़ गये.इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा के वह पुराने सहयोगी रहे हैं. माना जाता है कि गृहमंत्री अमित शाह के वह काफी करीब हैं.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शोध करने के अलावा उन्होंने अयोध्या के चश्मदीद और युद्ध में अयोध्या जैसी किताबें लिखी. ये किताबें काफी चर्चित हुई और इन किताबों से उन्होंने काफी नाम बटोरा. उन्होंने कैलाश मानसरोवर पर द्वितीयोनास्ति नामक किताब लिखी. इसके अलावा तमाशा मेरे आगे और एकदा भारतवर्ष जैसी रचना भी उनके नाम है.