Columbia Journalism School के रह चुके हैं Fellow
वरिष्ठ पत्रकार कार्तिगाई चेलवन एस अब न्यूज18 में होंगे. उन्हें यहां नई जिम्मेदारियां दी गयी है. उन्हें न्यूज18 तमिलनाडु के लिए एडिटर के रूप में नियुक्त किया गया है.
कार्तिगाइचेलवन एस पूर्व में दक्षिण भारत की एक क्षेत्रीय टीवी चैनल Puthiyathalaimurai TV से जुड़े हुए थे. उन्होंने यहां सात वर्ष सालों तक अपनी सेवाएं दी. वे यहां एडिटर-इन-चीफ के पद पर कार्यरत थे. लेकिन न्यूज़18 तमिलनाडु से ऑफर मिलने के बाद सितंबर माह में उन्होंने इस्तीफा दिया और इस न्यूज़ चैनल का ज्वाइन कर लिया.
कार्तिगाई चेलवन मीडिया जगत के जाने माने चेहरों में से एक हैं. उन्हें 25 सालों के प्रिंट, डिजिटल और विजुअल न्यूज मीडिया में काम करने का अनुभव है. दक्षिण भारत की राजनीतिक, सामाजिक तथा अर्थव्यवस्था पर अच्छी पकड़ है. कार्तिगाई चेलवन अमेरिका स्थित कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल से फेलो रह चुके हैं.