पॉलिटिकल न्यूज एडिटर के तौर पर संभालेंगे जिम्मेदारी
खबर है कि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स में वाईपी राजेश की दुबारा एंट्री होगी. वह भारत में इस मीडिया एजेंसी के पॉलिटिकल और जनरल न्यूज एडिटर के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे.
वाईपी राजेश सीनियर जर्नलिस्ट है. उन्हें तीस सालों से अधिक समय से पत्रकारिता का अनुभव प्राप्त है. अपने पत्रकारिता के दौरान कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को कवर कर चुके हैं. उन्होंने दक्षिण एशिया को कवर करने का अनुभव है.
इसके साथ ही पहले भी रॉयटर्स के साथ काम कर चुके हैं. देश के कई लोकप्रिय और शीर्ष पत्रिकाओं और समाचार पत्रों के साथ काम किया है और डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म की नींव रखी है.
वाईपी राजेश को भारत सहित पड़ोसी देशों के साथ राजनीति, सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय संंबंधों पर रिपोर्टिंग की है. इसके अलावा टेक्नोलॉजी और लाइफ स्टाइल व एंटरटेनमेंट बीट को भी कवर किया है.
वाईपी राजेश ने पहले भी मुंबई हमलों और कोविड के दौरान अस्थिरता को कवरेज किया है. वे द प्रिंट के को—फाउंडर और मैनेजिंग एडिटर भी रहे हैं.