नोएडा स्थित नेशनल चैनल के मुख्यालय में मैनेजिंग एडिटर के पद पर देंगे अपना योगदान
जी मीडिया के हिंदी न्यूज चैनल जी हिंदुस्तान के बंद होने की खबर सही थी या अटकलें..! लेकिन अब खबर के सही होने का पुष्टि लगभग हो रही है. क्योंकि न्यूज चैनल के कई वरीय अधिकारी व एंकर अब दूसरे चैनलों का रूख करने लगे हैं. जी हिंदुस्तान के बंद होने की अटकलों पर से पर्दा उठने लगा है.
जी मीडिया के जी हिंदुस्तान में मैनेजिंग एडिटर और टीवी पत्रकार शमशेर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल भारत24 ज्वाइन किया है. वह यहां बतौर मैनेजिंग एडिटर चैनल के कामकाज को देखने का काम करेंगे. 28 नवंबर को नोएडा स्थित भारत24 के मुख्यालय में वह अपना योगदान देंगे. इस चैनल को वरिष्ठ पत्रकार जगदीश चंद्रा ने लॉन्च किया है. चैनल इसी वर्ष के 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था.
इससे पूर्व भारत24 में मैनेजिंग एडिटर के पद पर टीवी पत्रकार अजय कुमार थे. उन्होंने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह पद खाली था. सैयद उमर जो सीनियर एडिटर हैं उन्हें मैनेजिंग एडिटर का प्रभार दिया गया था.
शमशेर सिंह का जी हिंदुस्तान से लंबा रिश्ता रहा है. अब वे अपने पुराने अनुभवों का इस्तेमाल भारत24 को आगे ले जाने के लिए करेंगे. उन्हें रिपब्लिक भारत और इडिया न्यूज के साथ काम करने का अनुभव रहा है. वे रामनाथ गोयनका अवार्ड से भी सम्मानित किये जा चुके हैं.