Homeमुख्य खबरमीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल इंडिया के चेयरमैन बनें शशि

मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल इंडिया के चेयरमैन बनें शशि

बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में शामिल हुए शंशाक और विवेक मल्होत्रा

शशि सिन्हा को मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल इंडिया के चेयरमैन बनाया गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई वार्षिक आम बैठक के दौरान इसकी घोषणा की गयी. शशिधर सिन्हा भारत में मीडियाब्रैंड्स के सीईओ हैं.

जागरण प्रकाशन के डायरेक्टर शैलेश गुप्ता को कांउसिंल का वाइस चेयरमैन बनाया गया है. पूर्व की तरह दोनों अपने पदों पर बनें रहेंगे. सर्वसम्मति से बोर्ड आॅफ गवर्नर्स में नये सदस्यों को शामिल किया गया है. इनमें शशांक श्रीवास्तव सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड तथा विवेक मल्होत्रा, ग्रुप चीफ मार्केटिंग आॅफिसर व सीओओ कंज्यूमर रेवेन्यू, टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड है.

शशिधर ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि कोविड के बाद हालात सामान्य हुए हैं. अब नये आईआरएस पर काम शुरू हो जायेगा. वर्तमान के लिए शोध का समय दिलचस्प है. बाजार की स्थिति सामान्य हुई है और इससे बिजनेस को लेकर होने वाले निर्णय में रिसर्च की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. एमआरयूसीआई रिसर्च के अगले चरण में प्रवेश करने के लिए तैयार है. टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग उद्योग और मीडिया सहित मा​र्केटिंग डिसिजन को मजबूती प्रदान करेगा.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here