फिल्में भी बनायीं हैं, कई वर्षों का मीडिया जगत में है अनुभव
युवा पत्रकार श्याम त्यागी अब एबीपी हिंदी न्यूज चैनल में नजर आयेंगे. उन्होंने यहां से अपनी नई पारी की शुरुआत की है. वे सोशल मीडिया के चर्चित चेहरों में शुमार होते हैं. एबीपी न्यूज के लिए वे प्रोड्यूसर के तौर पर काम करेंगे. श्याम त्यागी इससे पूर्व भारत 24 के लिए काम कर रहे थे.
श्याम त्यागी को मीडिया जगत में काम करने का लंबे समय से अनुभव रहा है. उन्होंने अपनी पढ़ाई इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च गाजियाबाद से किया. इसके बाद 2010 में बीएजी फिल्म्स के लिए काम करना प्रारंभ किया. इसके बाद वे कई चैनलों के कार्यक्रमों में नजर आये. इसमें टीवी 9 भारतवर्ष भी शामिल रहा. अपने मीडिया करियर के दौरान नेशनल ज्योग्राफी के लिए इंडिया इंवेस्टिगेट की प्रोडक्शन टीम के साथ काम किया. शॉटर्स फिल्में भी बनायें जिसके लिए सम्मानित भी किये गये.
उनका अनुभव मैगजीन की शुरुआत करने का भी रहा है. वे यूट्यूब और डिजिटल मीडिया में महारत रखते हैं. उनका एक पर्सनल चैनल भी है जहां बड़ी संख्या में सबस्क्राइबर्स हैं. इनमें अधिकांश यूट्यूबर्रस हैं. वे अपने वीडियो में यूट्यूब की बारीकियों की जानकारी देते हैं. राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखने वाले श्याम त्यागी अपने चाहने वालों के लिए राजनीति के विश्लेषक के रूप में भी जाने जाते हैं.