वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ़ द ईयर 2022 की जीता खिताब
विश्व में कई ऐसे फोटो पत्रकार है जो अपनी तस्वीरों से दुनिया का ध्यान आकृष्ट करते हैं. उनकी फोटो बदल रही परिदृश्य को दिखाती है. मानव जीवन से लेकर पर्यावरण और उद्योग, कल—कारखानों से लेकर उपनिवेशीकरण के तस्वीरों को इंगित करती हैं. ये फोटो बड़े मार्मिक होते हैं.
एंबर ब्रेकन की इस फोटो को वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ़ द ईयर 2022 के लिए नामित किया गया है. इस फोटो में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के कमलूप्स रेजिडेंशियल स्कूल दिखाया गया है. इस फोटो को न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए फोटो जर्नलिस्ट एंबर ब्रेकन ने बीते साल जून माह में ली थी.
तस्वीर में क्रॉस पर लाल व नारंगी रंग के कपड़े क्रॉस पर लटकाये हुए हैं. ब्रिटिश कोलंबिया के कमलूप्स इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल में उपेक्षा और बीमारी से मरने वाले दो सौ से अधिक बच्चों की याद में ऐसा किया गया था और इन फोटो को एंबर ने खींचा. क्रॉस पर लटकाये गये लाल व नारंगी रंग के कपड़े बच्चों के प्रति हुए दुर्व्यवहार और पीड़ा को दिखलाते हैं.
एंबर ब्रेकन कनाडा की रहने वाली हैं और एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हैं. उनकी फोटोग्राफी वैश्विक मुद्दों पर आधारित होती है. उनके कामों में पर्यावरण, मानव जीवन, संस्कृति, उपनिवेशवाद शामिल होता है.
एंबर कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के साथ काम करती हैं. इनमें नेशनल ज्योग्राफी, द वॉल स्ट्रीट जर्नल, द न्यूयॉर्क टाइम्स के अलावा अन्य अखबार शामिल हैं.