ग्रूप एडिटर सह एक्जक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में आयेंगे नजर
सुदेश तिवारी जानेमाने पत्रकारी हैं. अब वे भारत एक्सप्रेस मीडिया समूह के साथ दिखेंगे. उन्होंने इस मीडिया समूह के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और ग्रूप एडिटर के पद पर अपनी ज्वाइनिंग दी है. उनका कार्यक्षेत्र दिल्ली—नोएडा और एनसीआर क्षेत्र रहेगा. सुदेश तिवारी ने इंदौर से अपनी पत्रकारिता का करियर प्रारंभ किया था. दो दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता से जुड़े सुदेश ब्यूरो चीफ से संपादक की भूमिका में रह चुके हैं.
सुदेश तिवारी भारत एक्सप्रेस से पहले सहारा समय मध्यप्रदेश—छत्तीसगढ़ में चैनल हेड रहे थे. सुदेश भारत एक्सप्रेस मीडिया समूह के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर—इन—चीफ उपेंद्र राय के बेहद भरोसेमंद माने जाते है. सुदेश ने उपेंद्र राय के ही मार्गदर्शन में सहारा समय की जिम्मेदारियां संभाली थीं. उपेंद्र के अलविदा कहने के साथ ही सुदेश ने सहारा समय से इस्तीफा दे दिया था.
सुदेश तिवारी को राजनीति पर रिपोर्टिंग करने के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है. प्रशासनिकत और राजनीति के साथ कॉरपोरेट की कई एक्सक्लूसिव रिपोर्टिंग कर चुके हैं. इन्हें कई अवॉडर्स से सम्मानित किया जा चुका है. बता दें कि भारत एक्सप्रेस की वेबसाइट लांच की जा चुकी है. इसका फिलहाल ड्राई रन चल रहा है. जल्द ही चैनल लोगों के बीच प्रभावी तरीके से मौजूद होगा. इसके लिए भारत एक्सप्रेस कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां कर रहा है. भारत एक्सप्रेस ने तीन मुख्य भाषाओं में अपना वेबसाइट प्रारंभ कर दिया है.
मेड इन मीडिया की ओर से सुदेश तिवारी को भारत एक्सप्रेस के साथ सफर शुरू करने की शुभकामनाएं.