टीवी मीडिया जगत के जाने माने पत्रकार, एंकर, एडिटर चैनल से जुड़े
सुर्या समाचार को फिर से शुरू किया गया है. विजयादशमी के दिन इसे री—लॉंच किया गया. इस टीवी न्यूज चैनल की शुरूआत एडिटर—इन—चीफ मुकेश राजपूर के द्वारा की गयी है. जानकारी के मुताबिक सुर्या समाचार नेशनल प्लेटफॉर्म टाटा स्काई, एयरटेल, सिटी केबल सहित सभी बड़े केबल नेटवर्क पर मौजूद होगा. लोगों गंभीर तथा तथ्यात्मक जानकारियां खबरों के रूप में हासिल कर सकेंगे.
सूर्या समाचार के एडिटर इन चीफ मुकेश राजपूत को तीस सालों से पत्रकारिता कर रहे है. पूर्व में वे दूरदर्शन, सहारा समय, पी सेवन, वॉइस ऑफ इंडिया समेत कई बड़े चैनल्स के लिए काम कर चुके हैं. वे न्यूज 18 हरियाणा के संपादक भी रह चुके हैं.
इस बार सूर्या समाचार के सीईओ एसबी नवरंग को बनाया गया है. एसबी नवरंग कई प्रोडक्शन हाउस के लिए काम कर चुके हैं. इसके साथ अमित ठाकुर को एसोसिएट एडिटर बनाया गाय है. वे न्यूज 18 में रहे थे. पूर्व में कई टीवी चैनल्स में इनपुट संभाल चुके हैं. शारदा सरोहा गयोत भी सुर्या समाचार से जुड़ गयी हैं. वह यहां सीनियर एंकर के रूप में होंगी. नवीन चौधरी आउटपुट हेड और सर्वेश मिश्रा को इनपुट हेड बनाया गया है. न्यूज एंकरिंग में एक जाना पहचाना नाम अजीता जैन का है जिन्होंने यहां कंसल्टिंग एडिटर बनाया गया है. इसके अलावा कई नामी चेहरों ने सुर्या समाचार को ज्वाइन किया है.