टैक्स के पुरानी स्कीम के मुकाबले नये स्कीम को बताया अधिक फायदा
हिंदी न्यूज चैनल आजतक सहित दूसरे कई न्यूज चैनलों द्वारा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट पेश करने को लेकर सीधा प्रसारण किया. बजट को लेकर मीडिया संस्थानों द्वारा विशेष कार्यक्रम प्रस्तूत किये जा रहे हैं. कई न्यूज चैनलों पर विशेषज्ञ इसे चुनावी बजट बता रहे हैं. आजतक चैनल पर विशेषज्ञों ने इसे देशहित में बजट बताते हुए मिडिल क्लास लोगों का बजट बताया.
आजतक पर अर्थशास्त्रियों ने इस बजट की तारीफ की है. इसे मोदी सरकार का मिडिल क्लास को एक बड़ा तोहफा दिये जाने की बात कही गयी है. विशेषज्ञों ने बताया है कि अब सात लाख रुपये तक आमदनी अब टैक्स फ्री होगी.
आजतक पर अलग अलग अंतराल पर आने वाले विशेषज्ञों ने कहा कि पांच लाख रुपये की आमदनी पर कोई आयकर नहीं देना पड़ता था. इसे बढ़ाकर सात लाख रुपये कर दिया गया है. इसे लेकर आजतक पर टैक्स एक्सपर्ट विनोद जैन ने टैक्स स्लैब को विस्तार से बताया.
उन्होंने बताया कि हर स्लैब में लोगों को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया गया है. नये बजट में हर टैक्स पेयर को फायदा होने वाला है. पुरानी स्कीम के मुकाबले नये स्कीम में फायदा हुआ है. कहा जा रहा है कि मोदी सरकार का इस बार मिडिल क्लास को बजट का एक तोहफा दिया है.