Homeमुख्य खबरइंटरनेट मीडिया कंपनियों की मनमानी पर लगेगा लगाम

इंटरनेट मीडिया कंपनियों की मनमानी पर लगेगा लगाम

सूचना प्रोद्योगिकी संशोधन कानून की अधिसूचना जारी

भारत सरकार इंटरनेट मीडिया कंपनियों पर सख्ती बरतने जा रही है. इस संबंध में सूचना प्रोद्योगिकी संशोधन कानून की अधिसूचना जारी की गयी है. केंद्र सरकार ने फेसबुक, ट्वीटर और यूट्यूब समेत सभी इंटरनेट मीडिया कंपनियों के लिए इस कानून के पालन को अनिवार्य बनाया गया है.

सरकार ने साफ ​कहा है कि इंटरनेट मीडिया कंपनियों नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन नहीं कर सकती और ना ही इन अधिकारों को किसी भी कीमत पर कमजोर किया जा सकता है. इंटरनेट को सुरक्षित और विश्वसनीय स्थान दिलाना जरूरी है. इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों को अपने उपयोगकर्ताओं के प्रति जवाबदेह होना होगा. उपभोक्ताओं के एक वर्ग का यह मानना है कि कंटेंट को लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म मनमानी करती है.

नये कानून के तहत यदि कोई इंटरनेट यूजर किसी इंटरनेट मीडिया कंपनी की ​तरफ से शिकायतों के दिये जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो वह सरकार की तरफ से गठित की गयी शिकायत अपीलीय समिति से अपने बात कह सकता है.

केंद्र सरकार ने कहा है कि अगले तीन माह में अपीलीय समिति का गठन कर दिया जायेगा. इस नियम के तहत यह साफ कहा गया है के शिकायत प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर इसकी पावती यूजर को देनी है और शिकायत प्राप्त होने के तारीख से 15 दिनों के अंदर शिकायत का निवारण करना है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here