रेटिंगोलॉजी करता है हिंदी और अंग्रेजी न्यूज चैनलों की रेटिंग्स
प्रतिष्ठित न्यूज चैनल आज तक देश का सबसे अधिक देखा जाने वाला न्यूज चैनल है. इस बात की जानकारी रेटिंगोलॉजी द्वारा जारी आंकड़ों से मिलता है. रेटिंगोलॉजी प्रतिदिन हिंदी और अंग्रेजी भाषा के न्यूज चैनलों के प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान मौजूद होने वाले दर्शकों के आधार पर चैनलों की रेटिंग्स तैयार करता है. रेटिंगोलॉजी चैनलों के लिए रेटिंग्स तैयार करता है जिसे 12 बजे, तीन बजे, छह बजे और रात नौ बजे जारी किया जाता है. रेटिंगोलॉजी यह रेटिंग्स न्यूज चैनलों के यूट्यब पर अपलोड किये जाने वाले वीडियो के आधार पर निर्धारित करता है.
रेटिंगोलॉजी के ट्वीटर पर जारी आंकड़ों के अनुसार आठ नवंबर को रात नौ बजे 44 हजार 600 दर्शकों आज तक न्यूज चैनल पर मौजूद थे. आज तक पर मंगलवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम स्पेशल रिपोर्ट लोगों की खास पसंद है. वहीं दूसरे स्थान पर इंडिया टीवी है. यहां इस समय दर्शकों की संख्या 28 हजार 294 थी. तीसरे स्थान पर टीवी9 भारतवर्ष रहा जहां दर्शकों की संख्या 18 हजार 458 थी. न्यूज 18 चौथे और जी न्यूज पांचवे स्थान पर रहा. रिपब्लिक भारत छहे, एबीपी न्यूज सातवें ओर एनडीटीवी आठवें स्थान पर रहे.
वहीं दिन में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम के दौरान भी आजतक दर्शकों की सबसे अधिक संख्या बटोरकर आगे रहा. हिंदी न्यूज चैनलों में आजतक ने बाजी मारी. आज तक पर 12 बजे से एक बजे तक दस मिनट 50 खबर, न्यूज और वारदात जैसे कार्यक्रम प्रसारित किये जाते हैं. इस समय यहां प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सबसे अधिक 19 हजार 402 दर्शक मौजूद रहे.
शाम छह बजे सबसे अधिक जी न्यूज को देखा गया. यहां 82 हजार 78 दर्शकों ने इस समय जी न्यूज पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम देखें. जबकि इंडिया टीवी दूसरे स्थान रहा. इस समय 73 हजार 225 दर्शक मौजूद रहे. आज तक संध्या छह बजे तीसरे स्थान पर रहा. यहां प्रसारित होने वाले कार्यक्रम के दौरान 65 हजार 627 दर्शकों मौजूद रहे.
वहीं बीते सात नवंबर और छह नवंबर को भी आज तक सबसे अधिक देखा जाने वाला न्यूज चैनल रहा. सात नवंबर को दोपहर 12 बजे, तीन बजे, शाम छह बजे तथा रात नौ बजे आज तक पर आने वाले कार्यक्रमों में को सबसे अधिक देखा गया. आज तक दोपहर 12 बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम के दोरान 17 हजार 814 दर्शक मौजूद रहे. वहीं तीन बजे आज तक पर 19 हजार 758 दर्शकों ने यहां प्रसारित होने वाले कार्यक्रम देखें. जबकि शाम छह बजे के कार्यक्रम के दौरान न्यूज चैनल पर 29 हजार 105 दर्शक मौजूद रहे. रात नौ बजे आने वाले स्पेशल रिपोर्ट कार्यक्रम को 46 हजार 351 दर्शकों द्वारा देखा गया और पसंद किया गया. इंडिया टीवी दूसरे और जी न्यूज तीसरे स्थान पर रहा.
इसी तरह छह नवंबर को भी दोपहर बारह बजे आज तक शीर्ष पर रहा. यहां बारह बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को 17 हजार से अधिक दर्शकों ने देखा. इंडिया टीवी और रिपब्लिक भारत क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा. छह नवंबर को तीन बजे जी न्यूज ने सबसे अधिक दर्शकों की संख्या बटोरी. रिपब्लिक भारत दूसरे और आजतक तीसरे स्थान पर रहा.
लेकिन शाम होने तक आज तक एक बार फिर शीर्ष पर आ गया. यहां छह बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम के दौरान 36 हजार 108 दर्शक मौजूद रहे. जबकि दूसरे स्थान पर एबीपी और तीसरे स्थान पर जी न्यूज रहा.
रात नौ बजे आज तक फिर सबसे अधिक देखे जाने वाले चैनलों की लिस्ट में शीर्ष पर आ गया. यहां प्रसारित होने वाले स्पेशल रिपोर्ट कार्यक्रम के दौरान 44 हजार 26 दर्शक मौजूद रहे. इंडिया टीवी और रिपब्लिक भारत क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.