विज्ञान के क्षेत्र में हो रही गतिविधियों से रखते हों अपडेट, हिंदी टाइपिंग का हो हुनर
पत्रकारिता का क्षेत्र बहुआयामी है. राजनीति से लेकर खेलकूद, अर्थशास्त्र से लेकर बिजनेस और शेयर बाजार साइंस से लेकर टेक्नोलॉजी सभी में नई घटनाओं को कवर करने लिए पत्रकारों की जरूरत होती है. अगर यह कहा जाये कि वर्तमान युग विज्ञान का युग है, तो यह गलत नहीं होगा. साइंस की दुनिया भी रोचक है. साइंस और टेक्नोलॉजी की दुनिया में हो रहे बदलाव लोगों को आकर्षिक करते हैं. साइंस की दुनिया का स्वाद किशोर किशोरियां बच्चे, जवान और वृद्ध सभी लेते हैं. विज्ञान का क्षेत्र भी सीमित नहीं है. प्रोद्योगिकी, चिकित्सा और एस्ट्रोनॉमी ये सभी विषय जो विज्ञान के दायरे में आते हैं, इन्हें लेकर सभी की उत्सुकता बनी रहती है. इन शोध को आमजन तक ले जाने में पत्रकारिता का बहुत ही महत्व है.
साइंस जर्नलिज्म में रुचि रखने वालों के लिए कई अवसर मौजूद हैं. जिन्हें साइंस रोचक लगता है और पत्रकारिता जगत में काम कर रहे हों, उनके लिए अवसर की कमी नहीं है. पत्रकारिता की शुरुआत होना भी विज्ञान से जुड़ा है. अब बात करें विज्ञान में पत्रकारिता करने की तो यह मौका दे रहा है देश की मशहूर मीडिया संस्थान द लल्लनटॉप.
द लल्लनटॉप को साइंस की दुनिया की समझ रखने वालों और उसे मनोरंजक तरीके से पेश करने वाले लोगों की तलाश है. ऐसे लोग जो विज्ञान में नई शोध को समझते हों, उनके रू—ब—रू हों, विज्ञान की दुनिया में हो रही गतिविधियों की जानकारी रखते हों उनके लिए मौका दे रहा है. बस जरूरी है कि विज्ञान को समझाने की सलाहियत भरपूर हो.
इंडिया टुडे और हिंदी के एडिटर सौरभ ने साइंस के तथ्यों को आसानी से समझाने वालों के लिए अवसर प्रदान करने के लिए ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कियाा है. उन्होंने लिखा है कि साइंस को सरल और रोचक ढंग से समझाने वालों की जरूरत है. यह मौका द लल्लटॉप के लिए है. जरूरी है कि हिंदी टाइपिंग आती हो. किसी विशेष डिग्री और अनुभव की जरूरत नहीं है. इच्छुक उम्मीदवार jobs@lallantop.com पर रेज्यूमे भेज सकते हैं.