Homeमीडिया नौकरीThe Print डिजिटल में काम करने का अवसर

The Print डिजिटल में काम करने का अवसर

अनुभवी पत्रकार 15 सितंबर तक करें आवेदन

देश की एक नामी डिजिटल मीडिया हाउस को अपने यहां अनुभवी पत्रकारों की जरूरत है. यह मीडिया हाउस अनुभवी पत्रकारों को एडिटिंग डेस्क पर काम करने का मौका दे रही है. इस डिजिटल मीडिया हाउस का नाम द प्रिंट है. अनुभवी पत्रकारों के लिए The Print के साथ काम करने का एक अच्छा मौका है.

आवेदन करने वाले पत्रकारों को न्यूज एडिटिंग डेस्क पर काम करने का तीन से चार साल का अनुभव होना चाहिए. अंगे्रजी और हिंदी भाषा की अच्छी समझ और व्याकरण पर पकड़ होनी जरूरी है. अनुभवी पत्रकार अपना रिज्यूमे careers@theprint.in पर भेज सकते हैं. मेल करते वक्त सब्जेक्ट में कॉपी एडिटर अवश्य लिखें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में डिग्री अथवा अंग्रेजी भाषा में ग्रेजुएशन के साथ पत्रकारिता में सर्टिफिकेट या Indian Institute of Mass Communication  से  Post Graduate Diploma in English Journalism होना चाहिए. अन्य विषयों के साथ ग्रेजुएशन के साथ खबरों की समझ रखने वाले अनुभवी पत्रकार भी आवेदन दे सकते हैं.

द प्रिंट ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यदि आप न्यूज़ जंकी है तो इस पद के लिए आपके चयन की संभावना अधिक है. खबरों की समझ होनी जरूरी है. खबरों के संतुलन और भाषा की स्पष्टता के साथ आप तेजी से किसी स्टोरी को एडिट कर सकते हैं तो इस पद के लिए आप अपना आवेदन जरूर भेजें. 

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here