वीडियो प्रोडक्शन में अनुभव को मिलेगी प्राथमिकता
भारत यूट्यूब का बड़ा बाजार है. यहां सबसे ज्यादा ऑडियंस हैं. और एक्सपर्टस मानते हैं कि आने वाले समय में सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला वीडियो प्लेटफॉर्म है. इस बाजार को देखते हुए लोग यूट्यूब चैनल संचालित कर रहे हैं. आये दिन नये कॉसेप्ट के साथ यूट्यूब चैनल बनाये जा रहे हैं. यूट्यूब के लिए डाइवर्स रेंज के वीडियो कंटेंट तैयार किये जाते हैं.
इसे देखते हुए यूट्यूब पर प्रोपॉर्टी संबंधित जानकारियों के लिए भी चैनल्स मौजूद हैं. इनमें द प्रोपॉर्टी चचा नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा महानगरों तथा शहरों में विभिन्न प्रकार के प्रॉपर्टी संबंधित वीडियो कांटेंट तैयार किया जाता है और लोगों को प्रॉपर्टी में निवेश करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी जाती है. यहां पर कई प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया जाता है. इसमें फ्लैट, ऑफिस स्पेस, दुकान, मॉल और कई प्रकार के कॉर्मिशयल यूज में आने वाली प्रॉपर्टी की जानकारी मिल पाती है. वीडियो कांटेंट में प्रॉपर्टी खरीदने तथा बेचने में सावधानियों के बारे में बताया जाता है. इस चैनल के बारे में https://youtube.com/channel/UCz23YoctLK10nTmfxrGccyQ लिंक से जानकारी मिल सकती है.
द प्रॉपर्टी चचा यूट्यूब चैनल को एनसीआर लोकेशन के लिए महिला एंकर की आवश्यकता है. यह पोस्ट फ्रीलांसर काम करने वालों के लिए काफी बेहतर हैं. क्योंकि इसमें फ्रीलांस की जरूरत है. महिला एंकर कंटेंट लिखने तथा उसे प्रस्तूत करने में सक्षम हों. अंग्रेजी और हिंदी भाषा में लिखना, पढ़ना और बोलना आसानी से कर सकती हों. उनकी जिम्मेदारी होगी कि वे प्रत्येक महीना दो से तीन वीडियो प्रस्तूत कर सकती हैं. वीडियो की लंबाई चार से सात मिनट होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार अपना रेज्यूमे thepropertychacha@gmail.com पर भेजें.