पुष्यमित्र, मनदीप पुनिया व कई सरीखे पत्रकारों ने लिखे हैं रिपोर्ताज
अपनी बेहतरीन रिपोर्ताज से पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम कमाने वाले कुछ पत्रकारों के रिपोर्ट को संग्रह करते हुए किताब की शक्ल दी गयी है. इस किताब का लोकापर्ण दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आॅफ इंडिया में मीडिया और एकेडमिक दुनिया के कई दिग्गज हस्तियों ने किया.
रिपोर्ताज के संग्रहण को किताबी शक्ल देते हुए इसका नाम 841446 मुकाम पोस्ट नरेंद्रपुर रखा गया है.इस किताब के लोकार्पण के मौके पर पत्रकार व लेखक मृणाल पांडे, संकर्षण ठाकुर और अभय कुमार दूबे व अतुल चौरसिया सहित कई नामी पत्रकार भी मौजूद रहे.
841446 मुकाम पोस्ट नरेंद्रपुर नामक यह पुस्तक मुख्य रूप से बिहार के सिवान जिले के एक गांव नरेंद्रपुर पर किये गये विभिन्न प्रकार के कवरेज का संग्रहण है. इस गांव का पिनकोड ही किताब का शीर्षक है. रिपोर्ताज को किताब की शक्ल देकर इसे तक्षशिला पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है. इस किताब में कई मुद्दों गहराईयों के साथ समेटे गये हैं.
इस किताब में कई पत्रकारों के रिपोर्ट को शामिल किया गया है जिसमें मीना कोटवाल, इस्मत आरा, अर्पणा चंदेल, प्रज्ञा श्रीवास्तव, पुष्यमित्र, शिरीष खरे और मनदीप पुनिया शामिल हैं.
किताब के बारे में तक्षशिला प्रकाशन ने कहा है कि किताब की सामग्री सिवान जिले के नरेंद्रपुर गांव में स्थित परिवर्तन परिसर में आयोजित कथा शिविर के दौरान जुटाई गई. किताब के केंद्र में नरेंद्रपुर और आसपास के लोगों से जुड़े मसले हैं और हिंदी में लगभग लुप्त होती रिपोर्ताज के शिल्प में वापस जाने की कोशिश भी की गयी है.