द लिली की फाउंडर एडिटर नीमा थीं गैस्ट्रिक कैंसर से पीड़ित
द वॉशिंगटन पोस्ट की पत्रकार नीमा रोशनिया पटेल का निधन हो गया है. वह 35 वर्ष की थीं. उनके निधन की सूचना द वॉशिंगटन पोस्ट ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी है. पोस्ट में बताया गया है कि उनका निधन वॉशिंगटन के एक अस्पताल में हो गया. वह लंबे समय से गैस्ट्रिक कैंसर से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था.
नीमा रोशनिया पटेल द वॉशिंगटन पोस्ट में महिलाओं पर केंद्रित साइट द लिली की फाउंडिंग एडिटर रह चुकी थीं. इसके अलावा वे डिजिटल एडिटर भी रहीं. उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट के नेक्स्ट जेनेरेशन ऑडियंस डेवलपमेंट टीम को नेतृत्व प्रदान किया.
नीमा रोशनिया पटेल न्यू जर्सी के मेपलवुड की रहने वाली थी. उनके पिता प्रभु रोशनिया इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियर थे और मां मीरा रोशनिया अकाउंट मैनेजर रह चुकी थीं. उन्होंने लंबे समय तक प्रिंट, ऑनलाइन और ब्रॉडकास्ट सभी मीडिया हाउसों में काम किया. 2016 में द लिली के आने के बाद वह यहां डिप्टी एडिटर के तौर पर जिम्मेदारियों को संभाला.
द वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक संस्थान के लिए यह एक बड़ी क्षति है. द लिली के फाउंडिंग एडिटर एमी किंग जो वर्तमान में लॉस एंजेल्स टाइम्स के क्रिएटिव डायरेक्टर और डिप्टी मैनेजिंग एडिटर हैं, ने बताया कि रोशनिया पटेल एक प्रभावशाली व्यक्तित्व वाली महिला थीं.