कहीं न्यूज तो कहीं एंटरटेनमेंट, दर्शकों में बने लोकप्रिय
साल को समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हैं. नए साल की तैयारियां जोरो पर है. मीडिया इंडस्ट्री में भी जोश—ओ—खरोश के साथ नए साल का इंतजार किया जा रहा है. नये साल में कई चैनलों ने कुछ नया करने प्लान बना डाला है. इससे मीडिया इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर खुलेंगे. इनमें टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म होंगे.
लेकिन नजर डालते हैं इस वर्ष में लॉन्च किये गये चैनलों पर. जी मीडिया ने इस साल चार नए चैनलों के लॉन्च किये. जी मीडिया ने 2022 में चार डिजिटल चैनलों को लॉन्च किया. इनमें सभी चैनले दक्षिण भारतीय भाषाओं में थीं. कन्नड़ भाषा में जी कन्नड़ न्यूज, तमिल भाषा में जी तमिल न्यूज, तेलुगु भाषा में जी तेलुगु न्यूज और मलयालम भाषा में जी मलयालम न्यूज शामिल थे.
वहीं इस साल के 21 फरवरी को खम्मा घणी एंटरटेनमेंट ने राजस्थानी भाषा दिवस के अवसर पर राजस्थानी भाषा में गणगौर टेलीविजन के नाम से एक एंटरटेनमेंट चैनल प्रारंभ किया था. खम्मा घणी एंटरटेनमेंट के अनुसार यहां सारे कार्यक्रम राजस्थानी भाषा में हैं. म्यूजिक,फिल्म, रियलिट शो, फिक्शन तमाम चीजें राजस्थानी भाषा में मौजूद होती है.
डिज्नी किड्स नेटवर्क इस वर्ष के मार्च में एक नया चैनल प्रारंभ किया था. यह चैनल पूरी तरह बच्चों को डेडिकेट किया गया. इसका नाम सुपर हंगामा था. हालांकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस चैनल की शुरूआत एक पुराने चैनल को बंद कर किया गया था. पुराने चैनल को मार्वल एचक्यू के नाम से जाना जाता था. सुपर हंगामा चैनल में हिंदी समेत तीन अन्य भाषाओं में कार्टून प्रस्तूत करता है. इनमें अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा शामिल हैं.
वहीं इस साल सिद्धि मीडिया प्राइवेट ने गुजरात फर्स्ट नामक न्यूज चैनल लॉन्च किया. इसी वर्ष वायकॉम18 ने अंग्रेजी स्पोर्ट्स चैनलों की शुरूआत की. दूसरी तरफ जी मीडिया ने अप्रैल माह में दिल्ली—एनसीआर—हरियाणा की शुरूआत की. इंडिया टुडे समूह ने हिंदी न्यूज चैनल आजतक2 लॉन्च किया. वहीं एक तरफ जहां भारत 24 का लॉन्च भी इसी वर्ष हुआ तो दूसरी तरफ नेटवर्क 18 ने न्यूज18 जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-हिमाचल प्रदेश की शुरूआत की गयी.