सिद्धार्थ वरदराजन और एमके वेणु के घर की हो रही तलाशी
दिल्ली पुलिस की अपराध नियंत्रण शाखा ने देश की चर्चित मीडिया संस्थान द वायर के संपादक सिद्दार्थ वरदराजन और एमके वेणु के घर छापेमारी की है. यह छापामारी भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा संपादकों के खिलाफ दर्ज करायी गयी शिकायत पर की गयी. पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. मालवीय ने दर्ज शिकायत में द वायर के फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से उनकी छवि और प्रतिष्ठा खराब करने की बात कही है.
इन संपादकों पर पुलिस ने इंडियन पेनल कोड की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, ठगी, मानहानि, आपराधिक साजिश और आपराधिक गतिविधियों के मामले में केस दर्ज किया और और छानबीन कर ही है. संपादकों के आवास से प्राप्त दस्तावेजों की पुलिस जांच कर रही है.
द वायर के संपादकों के घरों पर पुलिस छापामारी से पूर्व अमित मालवीय पर एक खबर प्रकाशित की गयी थी. इस खबर के लिए द वायर ने माफी मांगी थी और फिर रिपोर्टस को हटा दिया गया. वहीं द वायर ने मनगढ़त खबर के सिलसिल में रिसर्चर देवेश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.