डॉ कुमार विश्वास सहित देश के कई नामचीन हस्तियां रहीं मौजूद
स्लोगन के साथ दिल्ली में भारत एक्सप्रेस हिंदी न्यूज नेटवर्क का शुभारंभ किया गया. चैनल के इस लॉन्चिंग सेरेमनी के मौके पर देश की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं. सभी ने हिंदी न्यूज चैनल के एडिटर—इन—चीफ उपेंद्र राय को इस नये वेंचर के लिए शुभकामनाएं दी.
चैनल का शुभारंभ भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास और वरिष्ठ पत्रकार उदय शंकर ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
लॉन्चिंग सेरेमनी के दौरान केंद्रीय खेल और सूचना—प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपेंद्र राय को शुभकामनांए दी. मौके पर जनरल विक्रम सिंह भी मौजूद रहे. मशहूर सिंगर बी प्राक ने भारत एक्सप्रेस के लॉन्चिंग सेरेमेनी में समा बांध दिया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने मशहूर गाने तेरी मिट्टी में मिल जावां गाया और चैनल को शुभकामनाएं दी.
लॉन्चिंग के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी नजर आये. उन्होंने चैनल को शुभकामना देते हुए पत्रकारिता पर अपने विचार प्रकट किये. कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता में काफी बदलाव हो गया है. इस दौरान राजनीति के कई बड़े चेहरे नजर आये. गरीब नवाज फाउंडेशन के मौलाना अंसार रजा सहित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोदक, चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व अन्य मौजूद रहे.