द वायर द्वारा बयान जारी कर दी गयी जानकारी
वरिष्ठ पत्रकार सीमा चिश्ती को द वायर का संपादक बनाया गया है. यह जानकारीद वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन, एम.के. वेणु और सिद्धार्थ भाटिया द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के माध्यम से दी गयी है.
इन संपादकों ने कहा है कि सीमा चिश्ती पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय का अनुभव रखती हैं. कई विशेषज्ञताएं हैं. उनका अनुभव मीडिया संस्थान की रिपोर्टिंग और कवरेज में महत्वपूर्ण योगदान देंगी. साथ ही मीडिया संस्थान को आगे ले जाने में मदद मिलेगी.
भारत में जब पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है ऐसे में उनका अनुभव काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. बयान में कहा गया है कि सीमा चिश्ती संद वायर के सभी तीनों भाषाओं के एडिशन को संभालेंगी.
सीमा चिश्ती लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव रखती हैं. वे लेखक, रिसर्चर, टीचर और एडिटर के रूप में काम कर चुकी हैं.
बीते तीस सालों में राष्ट्रीय—अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर काफी व्यापक तरीके से लिखने का काम किया है. वे कई इंटरनेशनल जर्नल के लिए भी लिखती रही हैं.
सीमा चिश्ती को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग के साथ काम करने का अनुभव है. वह बीबीसी इंडिया की दिल्ली संपादक और इंडियन एक्सप्रेस के डिप्टी एडिटर रह चुकी हैं.
उन्होंने भारत के इतिहास पर ‘नोट बाय नोट: द इंडिया स्टोरी (1947-2017)’ नामक किताब लिखी है.