शिमला में रह जनसत्ता अखबार के लिए लंबे समय तक किया था काम
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद एक नाम जो सबसे चर्चित रहा वह है मुकेश अग्निहोत्री. मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम बनाये गये हैं. उन्होंने 11 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
इस नाम के चर्चा का एक बड़ा कारण यह रहा कि हिमाचल प्रदेश की राजनीति में मुकेश अग्निहोत्री ही ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्हें पहली बार उपमुख्यमंत्री बनाया गया. इससे पहले उपमुख्यमंत्री जैसे पद का सृजन नहीं हुआ था. इस नाम के चर्चित रहने का दूसरा बड़ा कारण यह रहा कि मुकेश पूर्व में पत्रकार रह चुके हैं. उन्होंने जनसत्ता जैसे अखबारों के साथ लंबे समय तक काम किया.
पत्रकारिता से राजनीति का सफर तय कर डिप्टी सीएम बनें. हिमाचल प्रदेश की उना जिले के हरौधी विधानसभा सीट से विधायकी बरकरार रखी है. वे इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर पांचवी बार विधायक बनें हैं. वे 20 दिसंबर को उना जायेंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. शपथ लेने के बाद पहली बार वे अपने गृह जिला पहुंचेगें.
पंजाब के संगरूर में जन्में मुकेश की शिक्षा—दिक्षा उना जिले में हुई. प्रारंभिक शिक्षा क बाद मैथ्य में मास्टर डिग्री हासिल किया अज्ञैर इसक बाद पत्रकारिता एवं जनसंपर्क में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया. शिमला में एक संवाददाता के रूप में काम करने लगे लेकिन धीरे धीरे राजनीति रास आने लगी.
पत्रकारिता के दौरान कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के संपर्क में आये. राजनीति की गहरी समझ और पैठ को देखते हुए वीरभद्र सिंह ने उन्हें चुनाव लड़ने की सलाह दी. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वे पहली बार ही में विधायक का चुनाव जीत गये. मुकेश अग्निहोत्री कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रह चुके हैं.