कार्यक्रम के दौरान मंच पर आसीन नेताओं को एंकर ने लताड़ा
गुजरात में शराब बंदी है. गुजरात को ड्राइ स्टेट के रूप में पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है. लेकिन गुजरात में शराब बंदी और ड्राइ स्टेट होने के सच्चाई की पोल आजतक न्यूज चैनल ने खोल दिया.
आजतक न्यूज चैनल द्वारा गुजरात के पोरबंदर से राजतिलक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के नेता मौजूद थे. उनसे पोरबंदर इलाके के विकास से जुड़े सवाल पूछे जा रहे थे. इस बीच आज तक की टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप ने वहां मौजूद लोगों से नेताओं द्वारा विकास के दावों की पुष्टि के लिए बातचीत की तो कई लोग शराब के नशे में झूमते नजर आये. अंजना की माने तो कई लोगों ने वहां शराब पी रखी थी. इसके बाद अंजना वहां से सीधा मंच पर आसीन नेताओं की ओर मुड़ गयीं.
अंजना ओम कश्यप ने मंच पर आसीन नेताओं से सवाल कर डाला और कहा कि गुजरात में शराबबंदी है लेकिन मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि जो लोग मुझसे बात करने आ रहे हैं सबने शराब पी रखी है.