आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी, यहां है जानकारी
विकास संवाद संस्था द्वारा बाल अधिकारों को लेकर की जाने वाली रिपोर्टिंग को मीडिया अवार्ड दिया जायेगा। इस अवार्ड के लिए विजेताओं का चयन मीडिया के विशेषज्ञों की एक समिति करेगी। इस मीडिया विशेषज्ञों की समिति में पूर्व संपादक चंद्रकांत नायडू, एनके सिंह, राजेश बादल व श्रावणी सरकार शामिल हैं।
विकास संवाद बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था है। संस्था द्वारा बाल अधिकारों पर रिपोर्टिंग करने वाले के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा जब वे अपने कामों को दिखा सकेंगे।संस्था ने इसके लिए चार अवार्डस की घोषणा की है। यह अवार्ड वर्ष 2022 के दौरान बाल अधिकारों पर लिखे आलेख, रिपोर्ट तथा स्टोरी के लिए दिये जायेंगे।
विकास संवाद के अनुसार देश में बाल श्रम और उनके अधिकार काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. भारत द्वारा यूनाइटेड नेशन के अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है और इस वजह से भी भारत द्वारा बच्चों के बाल अधिकारों को सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। मीडिया की भूमिका बाल अधिकारों को सुनिश्चित कराने में अहम रही है। मीडिया को इस दिशा में प्रोत्साहन मिले, इस उद्देश्य के साथ अवार्डस शुरू किए गए हैं.
इस अवार्ड के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 जनवरी है। इस अवार्ड्स के तहत 25 हजार रुपये की राशि, ट्राफी व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अवार्ड के बारे में अधिक जानकारी इस वेबसाइट www.vssmp.org से ली जा सकती है।