वीडियो प्रोडक्शन के क्षेत्र में अनुभव है तो यहां करें आवेदन
द इंडियन एक्सप्रेस अंग्रेजी में भारत में प्रकाशित होने वाला एक प्रतिष्ठित अखबार है. रामनाथ गोयनका द्वारा स्थापित द इंडियन एक्सप्रेस मीडिया समूह जनसत्ता के नाम से हिंदी अखबार निकालता है. हिंदी भाषी क्षेत्र में यह अखबार काफी लोकप्रिय और अपने तथ्यात्मक जानकारियों व सही खबरों के जाना जाता है.
इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को विस्तार दे रहा है. इस मीडिया ग्रुप द्वारा निकाले जाने वाले जनसत्ता को डिजिटल प्लेटफॉर्म दिया गया है. इसके हिंदी वीडियो डिविजन के लिए कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जा रही है. सभी नियुक्तियां नोएडा लोकेशन के लिए हैं.
जनसत्ता के लिए एंकर सह प्रोड्यूसर की जरूरत है. इसके लिए आवश्यक योग्यता पत्रकारिता और विशेष कर वीडियो प्रोडक्शन के क्षेत्र में तीन से पांच साल का अनुभव होना आवश्यक है. साथ ही हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
वहीं वीडियो सेक्शन के लिए प्रोड्यूसर की जरूरत है. उन्हें स्पोटर्स, इंटरटेनमेंट, न्यूज और एस्ट्रोलॉजी यानि ज्योतिष विज्ञान के लिए वीडियो प्रोड्यूस करना है. तीन से पांच साल तक पत्रकारिता और वीडियो प्रोडक्शन के क्षेत्र में अनुभव होना अनिवार्य है.
इस वीडियो डिविजन को कैमरामैन की भी तलाश है. कैमरा हैडलिंग के साथ वीडियो एडिट करने का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी. प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस या इंवेंट कंपनी में चार से पांच साल तक काम करने का अनुभव रखने वाले इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.