आर्थिक और वित्तीय मामलों पर लिखने का हो अनुभव
क्या आप बिजनेस और वित्तीय मामलों पर लिखना पसंद करते हैं. क्या आपको देश की आर्थिक व्यवस्था और बाजार में दिलचस्पी है. तो आपके लिए नेटवर्क18 बिजनेस जर्नलिस्ट के रूप में काम करने का बेहतरीन मौका दे सकता है. नेटवर्क 18 ने बिजनेस कंटेंट एडिटर और राइटर पद के लिए नियुक्यिां प्रारंभ की है.
नेटवर्क 18 को ऐसे अनुभवी पत्रकारों की जरूरत है जो अच्छा लिखने और एडिट करने का हुनर रखते हों. इस पद के लिए उम्मीदवार बहुमुखी प्रतिभा वाले हों जो किसी दिये गये विषय पर बेहतर तरीके से शोध कर सकें. दिये गये डेडलाइन पर अपने कार्य सबमिट कर सकें. साथ ही बिजनेस संबंधी स्टोरी कर सकें. उम्मीदवारों से आशा की जाती है कि उनकी एक बेहतरीन कल्पनाशीलता हो. बिजनेस की जटिलताओं को समझ सकें और उसे आसान बना सकें.
बिजनेस जर्नलिस्ट के रूप में दो वर्ष का अनुभव आवश्यक है. बिजनसे, इकोनॉमी और मार्केट में रूचि रख काम कर सकें. यह नियुक्ति मुबंइ और नोएडा लोकेशन के लिए है. इच्छुक उम्मीदवार अपना रेज्यूमे careers.editorial@nw18.com पर भेजें और सब्जेक्ट लाइन में बिजनेस जर्नलिस्ट जरूर लिखें.