मीडिया के स्टूडेंट्स लें हिस्सा, अंतिम तारीख तीन नवंबर
चंडीगढ़ युनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मीडिया स्टडीज छठा राष्ट्रीय चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मीडिया फेस्टिवल मनाने जा रहा है. इस फेस्टिवल का आयोजन चार नंवबर होगा. इस फेस्टिवल में विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का एक बेहतरीन अवसर है. इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रखी गयी है.
इस फेस्टिवल के दौरान कई प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गयी हैं. इनमें फिल्मीस्टिा अवार्ड, स्पील इट आउट, कैच द गिल्पज, न्यूज एक्सप्रेस, एड—मैड, ड्रामेबाज, जॉक—टॉक, फ्रेम योर विज़न जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी हैं.
फिल्मीस्टिा अवार्डस में बेहतरीन फिल्म बनाने वाले छात्रों को अवार्ड दिया जायेगा. स्पील इट आउट में पोएट्री, कैच द गिल्पंज में फोटोग्राफी और न्यूज एक्सप्रेस में न्यूज एकरिंग को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. वहीं एड—मैड में एडवरटाइजिंग, ड्रामेबाज में स्ट्रीट प्ले, जॉक—टॉक में रेडियो जॉकिंग, फ्रेम योर विजन में फोटोग्राफी एक्जिबिहिशन संबंधित कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तीन नवंबर है. यह आयोजन चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कैंपस में होगा. अधिक जानकारी के लिए डॉ कमलजीत कौर से इस मोबाइल नंबर 09711387007 तथा शैल मधुर 08556083463 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आप जानकारी के लिए event.uims@cumail.in ईमेल से संपर्क कर सकते हैं.