भोपाल से विदिशा लौटने के क्रम में दुर्घटना
भोपाल से विदिशा लौट रहे तीन पत्रकारों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की खबर है. इस आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत में काफी शोक है. दुर्घटना में विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा थे. उनके साथ दो अन्य पत्रकार सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित भी थे.
सूत्रों के मुताबिक सलामतपुर थाने के भोपाल विदिशा लांबाखेड़ा मोड़ पर यह हादसा हुआ जिसमें तीनों की मौत हो गयी. लांबाखेड़ा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने तीनों को जोरदार टक्कर मारा जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त बाइक बरामद किया गया है.
इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।