अर्थ जर्नलिज्म नेटवर्क ने भारतीय पत्रकारों से आवेदन आमंत्रित करने कहा
अर्थ जर्नलिज्म नेटवर्क ने भारतीय पत्रकारों से तीन दिवसीय मीडिया वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. मीडिया वर्कशॉप कोलकाता में एक से तीन फरवरी 2023 तक आयोजित किया जायेगा. इस वर्कशॉप की मदद से भारतीय पत्रकारों को नेट जीरो की समझ में इजाफा होगा. इस विषय की समझ सेअपने देश में बनाये जाने वाले नीतिगत फैसलों तथा उसके प्रति होने वाले कार्यों को बेहतर तरीके से रिपोर्ट करने में मदद मिलेगी ताकि पर्यावरण तथा जलवायु सरंक्षण से संबंधित लक्ष्यों को पूरा किया जा सके.
ग्लासगो के COP26 सम्मेलन में भारत ने वर्ष 2070 तक नेट जीरो लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प किया है. अन्य कई देशों ने अपने डि—कॉर्बोनाइजेशन लक्ष्यों को निर्धारित किया है.
यह मीडिया वर्कशॉप अर्थ जर्नलिज्म नेटवर्क Pathways to Net Zero in India and South Africa project का हिस्सा है. इस मीडिया वर्कशॉप में आने वाले पत्रकारों के रहने, भोजन तथा यात्रा के लिए खर्च का वहन संस्था करेगी. वर्कशॉप के दौरान पत्रकार नेट जीरो के विचार को गहराई से समझ सकेंगे.
चयनित पत्रकारों को क्लासरूम स्टाईल में नेट जीरो की अवधारणा के बारे में बताया जा सकेगा और साथ ही उन्हें फील्ड विजिट पर ले जाया जायेगा. इस पूरे कार्यक्रम और आवेदन की प्रक्रिया इस लिंक https://earthjournalism.net/opportunities/media-workshop-on-covering-indias-net-zero-transition से प्राप्त की जा सकती है.