Homeमुख्य खबरपत्रकारिता में डाटा के महत्व पर रांची में प्रशिक्षण कार्यक्रम, यहां जुटेंगे...

पत्रकारिता में डाटा के महत्व पर रांची में प्रशिक्षण कार्यक्रम, यहां जुटेंगे पत्रकार

गूगल न्यूज इनीशिएटिव और डाटा लीड्स द्वारा दिया जायेगा यह प्रशिक्षण

पत्रकारिता में डाटा का हमेशा महत्व रहा है. यह पत्रकारिता को विश्वसनीय बनाता है. डाटा पर आधारित खबरों के आधार पर कई महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लिये जाते हैं. कहा जाये तो डाटा पत्रकारिता का भविष्य है.

पहले पत्रकारिता में डाटा संग्रहण पर विशेष कार्य नहीं किये जाते थे लेकिन वर्तमान समय में पत्रकारिता के स्तर और दृष्टिकोण में बदलाव हुआ है.

डाटा पत्रकारिता के निष्कर्ष को प्रस्तूत करने में मददगार होता है. डाटा को खंगालना और विश्लेषण करना दिलचस्प है. इसे लेकर अब डाटा—जर्नलिज्म जैसे कांसेप्ट सामने आये हैं.

डाटा—जर्नलिज्म पर पत्रकारों की समझ बढ़ाने के लिए डाटा लीड्स द्वारा पत्रकारों को ट्रेंनिंग की जा रही है. इस ट्रेंनिंग के तहत पत्रकारों को डाटा संग्रहण के तौर तरीकों और उनकी आलोचनात्मक समझ को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देश के 20 शहरों में आयोजित किया जा रहा है.

इसे लेकर 11 जनवरी को रांची के प्रेस क्लब में गूगल न्यूज इनीशिएटिव और डाटा लीड्स के संयुक्त तत्वाधान में डाटा डॉयलॉग नामक एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड राज्य के कई जिलों के पत्रकार जुटेंगे और डाटा—जर्नलिज्म को समझने का प्रयास करेंगे.

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिन के 10 बजे से पांच बजे तक होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डाटा डायलॉग के बारे में बताया जायेगा. साथ ही डाटा निकालने की विधि और ग्रूप एक्सरसाइज भी कराया जायेगा. वहीं डाटा वेरिफिकेशन और डाटा विजुअलाइजेशन के बारे में जानकारी दी जायेगी. पत्रकारों से आग्रह किया गया है कि वे अपने लैपटॉप के साथ प्रशिक्षण में शामिल हों.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here