ट्रूकॉलर के इन दो वीडियो की लोग कर रहे तारीफ
हमें दिन और रात कई तरह के कॉल प्राप्त होते है. इनमें से कुछ कॉल तो ठगी वाले होते हैं. वहीं महिलाओं को भी गलत किस्म के कॉल आते हैं. फोन पर कॉल कर प्रताड़ित किया जाता है. अब ऐसे कॉल करने वाले लोगों की पहचान आसानी से की जा सकेगी. ऐसे कॉल आने पर आपके मोबाइल फोन पर लाल रंग दिखने लगेगा. ट्रूकॉलर ने अपने फीचर में बदलाव लाया जिसकी मदद से बुरी नियत से कॉल करने वालों की पहचान आसानी से हो सकेगी.
ट्रूकॉलर ने बुरी नीयत वाले तेरा कॉल लाल और बुरी नजर वाले तेरा कॉल लाल के नाम से अपना एडवरटाइजमेंट वीडियो लॉच किया है. इस कॉलर के इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है. वीडियो काफी ड्रामेटिक बनाया गया है.
ट्रूकॉलर ने ऐसे दो वीडियो रिलीज किये गये हैं. एउक वीडियो में एक व्यक्ति अपने ही मोहल्ला के लोगों से फोन कर पैसे ठगता है. बैंक अधिकारी बन क्रेडिट कार्ड और बैंक डिटेल की जानकारी मांगता है. लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि व्यक्ति उन्हीं आसपास का ही है. लेकिन ट्रूकॉलर की मदद से उस व्यक्ति की पहचान हो पाती है. इसी तरह से ट्रूकॉलर के एक दूसरे वीडियो को फोन पर छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति की पहचान हो पाती है. वीडियो के अंत में सभी लोग दोषी का मुंह लाल रंग से रंग देते हैं.
ट्रूकॉलर के इस वीडियो को काफी देखा और शेयर किया जा रहा है. ट्रूकॉलर के यूट्यूब पर शेयर किये गये इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही है.