सीएसडीएस ने सर्वे में 19 राज्यों को किया शामिल
आमजन में खबरों को लेकर होने वाली उत्सुकता तो जगजाहिर है. हर व्यक्ति अपनी रुचि के मुताबिक खबरें चाहता है. खबर जानने के लिए टेलीविजन, अखबार या इंटरेनट पर निर्भर रहता है. खबरों के लिए इस्तेमाल होने वाले संसाधनों में टेलीविजन शीर्ष पर है लेकिन अखबारों के खबर के प्रति अधिक भरोसा दिखाया गया है.
सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज सीएसडीएस के सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि भारत में खबरों के लिए पहला स्रोत टेलीविजन है. लेकिन अखबारों पर लोग अधिक विश्वसनीयता जताते हैं.
सीएसडीएस के इस अध्ययन में 19 राज्यों को शामिल किया गया. इस सर्वे में 15 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लगभग आठ हजार लोगों से खबरों के स्रोतों के संबंध में सवाल पूछे गये. इस सर्वे में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हुए. इनमें महिलाएं भी रहीं.
सीएसडीएस के अध्ययन में सबसे कम भरोसेमंद ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट्स पर जताया गया. सर्वे में 31 प्रतिशत लोगों ने अखबारों पर पूरा भरोसा जताया. तेरह प्रतिशत लोगों ने टीवी और ग्यारह प्रतिशत लोगों ने डिजिटल न्यूज स्रोतों पर पूरा भरोसा जताया.
सर्वे के अनुसार 42 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो टीवी के माध्यम से खबर प्राप्त करते हैं. इंटरनेट, सोशल मीडिया व मोबाइल फोन पर खबर प्राप्त करते हैं. रेडिया से एक प्रतिशत और अखबार से छह प्रतिशत लोग खबर प्राप्त करते है. अठारह प्रतिशत लोगों ने खबरों के लिए अपने परिवार, मित्र, पड़ोसी या दूसरों पर निर्भरता की बात कही. ग्यारह प्रतिशत लोग इस संबंध में कुछ भी जवाब नहीं दे सके.