मीडिया रिलेशन तैयार करने और इश्यू मैनेजमेंट में हो महारत
देश की एक नामी सीमेंट कंपनी को अपने यहां कंटेंट राइटिंग करने वालों की तलाश है. बता दें कि इस कंपनी का UltraTech Cement नाम है. UltraTech Cement को अपने मुंबई लोकेशन के लिए External Communication Officer चाहिए. यहां पर नियुक्त किये गये व्यक्ति को अच्छी सैलरी के साथ कई सुविधाएं प्राप्त होंगी.
अनुभव के आधार पर उनका चयन किया जायेगा. ऐसे योग्य व्यक्ति के लिए सीनियर ऑफिसर तथा असिसटेंट मैनेजर होगा. ऐसे योग्य व्यक्तियों के पास तीन से आठ साल का काम करने का अनुभव होने चाहिए. वे कंटेंट लिखने में माहिर हों तथा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हों.
कंपनी ने पूर्व से ही ऐसे लोगों के लिए मुख्य जिम्मेदारियां बता दी हैं जिनमें पहली जिम्मेदारी मीडिया रिलेशन और इश्यू मैनेजमेंट करना है. इसके लिए कंटेंट तैयार करना, मीडिया के साथ समय समय पर उसे साझा करना, मीडिया लिस्ट को अपडेट करना, रिपोर्ट की एनालिसिस करना आदि है. इसके साथ ही डिजिटल मीडिया विभिन्न प्रकार के कंटेंट को तैयार करना जिसे वेबसाइट या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा सके. साथ ही नियुक्त किये गये लोगों की जिम्मेदारी होगी कि वे स्टेकहोल्डर्स के साथ समस्याओं का निदान कर सकें तथा कॉरपोरेट के साथ संवाद स्थापित कर सकें.
इस पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना रिज्यूम dhawal.patel-v@adityabirla.com ईमेल करें.