10 अक्टूबर तक कांटेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
The United Nations Research Institute For Social Development द्वारा एक मीडिया कांटेस्ट का आयोजन किया गया है. इस संस्थान ने #CrisesofInequality Media Contest के माध्यम से पेशेवर पत्रकारों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है.
यूएन रिस्ड एक स्वायत्त शोध संस्थान है जो संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करता है. अगर आप पत्रकार हैं और सामाजिक तथा पर्यावरण से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को कवर करते हैं और असामानताओं को कम करने में अभिजात वर्ग तथा नीति निर्मातों की भूमिका का पता लगाना चाहते हैं अथवा असमानता का प्रभाव और लोगों के जीवन पर संकट को समझना चाहते हैं तथा व्यक्तिगत तथा सामूहिक रणनीतियां को बनाने में हिस्सा लेने चाहते हैं जिससे लोग अपने अधिकार को समझ सकें तो UNRISD’s #CrisesOfInequality Media Contest में जरूर हिस्सा लें.
इस कंटेस्ट के लिए 10 अक्टूबर 2022 तक होगा. प्रविष्टयां 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक 12 बजे तक लिये जायेंगे. विजेताओं की घोषणा नवंबर में की जायेगी. यह कंटेस्ट सभी भाषा में काम करने वाले प्रिंट, रेडियो तथा टीवी पत्रकारों के लिए हैं. इसके लिए चार विजेताओं का चयन किया जायेगा. अधिक जानकारी info@unrisd.org पर प्राप्त की जा सकती है.