यूट्यूब पर छाये भारत जोड़ों अभियान के वीडियो को किया जा रहा शेयर
राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. यह यात्रा लगभग आधी पूरी हो चुकी है. तीन हजार 570 किलोमीटर की यात्रा में से लगभग दो हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी हो चुकी है. भारत के 13 राज्यों से भारत जोड़ो यात्रा गुजर रही है. मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित सात राज्यों में यात्रा पूरी की जा चुकी है.
भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी का जनता से संवाद करने की शैली लोगों को काफी पंसद आ रही है जिसे यूट्यूब चैनलों पर देखा जा रहा है. हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी यह यात्रा भारतीय जनता पार्टी के माथे पर पसीना छुड़ा रहा है.
कई वर्ष पहले जिस तकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ अभियान चलाया था, उससे अलग कांग्रेस देश को जोड़ के लिए अभियान चला रही है. पार्टी के इस अभियान का काफी प्रचार प्रसार किया जा रहा है. बीजेपी की जनता माफ नहीं करेगी की तरह कांग्रेस भी भारत जोड़ों यात्रा अभियान के प्रचार प्रसार में देश में मंहगाई, शोषण और उत्पीड़न और देश की अन्य समस्याओं पर बात कर रही हैं. भारत जोड़ों यात्रा को लेकर जारी किये गये वीडियो में बताया गया है कि हर सवाल के जवाब मिलने तक यह यात्रा जारी रहेगी. वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि खुशहाली लाने के लिए कांग्रेस सरकार का आना जरूरी है.
वीडियो के माध्यम से यह अपील की जा रही है कि इस यात्रा से सभी लोग जुड़े. यहां उन सभी लोगों के सवालों का जवाब मिलेगा जो वर्तमान समय में देश की समस्या से जूझ रहे हैं. चाहे वह बेरोजगारी हो या मंहगाई या फिर नफरत की दीवार तोड़ना हो. इन सबका जवाब ही भारत जोड़ों यात्रा है. इस अभियान से जुड़े कई वीडियो इंडियन नेशनल कांग्रेस के यूट्यूब पोर्टल पर मौजूद है जिसे काफी संख्या में देखा और शेयर किया जा रहा है.