पटना में होगी नियुक्ति, रखते हों व्हाइस मॉड्यूलेशन की समझ
क्या आपको लगता है कि आपकी आवाज मीठी और प्यारी है. क्या आप रेडियो के लिए काम करना अच्छा लगता है. क्या आपको श्रोताओं के साथ बात करना पसंद है. क्या आप अपने नाम को एक ब्रांड बना सकते हैं..तो आपके लिए यहां एक बड़ा अवसर मौजूद है.
रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड द्वारा संचालित बिग एफएम चैनल को महिला रेडियो जॉकी की तलाश है. यह नियुक्ति पटना लोकेशन के लिए की जायेगी. बिहार की रहने वाली महिलाओं के लिए बिग एफएम चैनल के साथ काम करने का बेहतरीन मौका है.
इस पद पर नियुक्त होने वाले महिला उम्मीदवारों के लिए आवश्यक योग्यता भी निर्धारित की गयी है. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से मास कॉम्यूनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की डिग्री रखते हों तथा दो से छह साल तक रेडियो या टेलीविजन में काम करने का अनुभव रखते हों.
शैक्षणिक योग्यता के अलावा अन्य कौशल जैसे रेडियो के लिए लिखी जाने वाली स्क्रिप के अनुसार आवाज के उतार—चढ़ाव में निपुणता आदि भी होनी चाहिए. समसामायिक घटनाओं का ज्ञान, सेंस आफ ह्रयूमर यानि विनोद कला, सोशल मीडिया या इंटरनेट ट्रेंड, कंटेंट लिखने का कौशल, साफ उच्चारण, अपने को पूरी तरह एक्सप्रेस कर पाना और रचनात्मकता ओर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से मौजूद रहना आदि में बेहतर हो.
स्वयं को इस पद के लिए योग्य समझने वाले उम्मीदवार अपना अपडेट रेज्यूमे जरूर भेजें. रेज्यूमे के साथ अपनी आवाज की रिकॉर्डिंग वाले सैंपल भी भेजें. आप अपना रेज्यूम और सैंपल इस ईमेल omar.hashmi@radiobigfm.com पर भेज सकते हैं.