न्यूज एंकर, रन—डॉउन प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन एक्जक्यूटिव के लिए पद खाली
नेटवर्क18 मीडिया ग्रुप को अपने न्यूज चैनल के लिए विभिन्न पदों पर अनुभवी लोगों की तलाश है. नेटवर्क 18 मीडिया ग्रुप को यह सभी नियुक्तियां अपने न्यूज18 पंजाबी—हरियाणा चैनल के लिए करनी है.
न्यूज चैनल को महिला एंकर की तलाश है जिन्हें हरियाणवी और पंजाबी भाषा पर अच्छी पकड़ हो. इस पद के लिए दो से तीन साल तक न्यूज एंकरिंग का अनुभव रखनी वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. न्यूज चैनल को रन—डॉउन प्रोड्यूसर की भी आवश्यकता है. रन—डॉउन प्रोड्यूसर के लिए दो से तीन साल का अनुभव रखने वाले पेशेवर आवदेन कर सकते हैं. चैनल ने प्रोडक्शन एक्जक्यूटिव के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया है. इस पद पर फ्रेशर्स को बढ़िया मौका मिल सकता है. अनुभवी जो किसी मीडिया संस्थान में इस रूप में काम करने का अनुभव रखते हैं, आवेदन भेज सकते हैं.
इन सभी पदों के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. यह सभी नियुक्तियां चंडीगढ़ लोकेशन के लिए की जायेगी. उम्मीदवार को पंजाबी भाषा में लिखना और बोलना अच्छी तरह आना चाहिए. सैलरी उम्मीदवार की योग्यता और मीडिया इंड्स्ट्री के मापदंडों पर आधारित होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए gaurav.shukla3@nw18.com अपना रेज्यूमे भेजे.