बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी ले रहे हिस्सा, नाटक प्रदर्शन के साथ किताबों पर चर्चा
झारखंड के रांची में प्रभात खबर तथा टाटा स्टील द्वारा आयोजित दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को कई साहित्यकार मौजूद होंगे. आज दिनभर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इनमें किताबों पर रिव्यू, नाटक, सिनेमा आदि चर्चा की जायेगी.
इस साहित्य सम्मेलन के दौरान पहले सेशन में जोनाथन गिल हैरिस और जियानलूका रुबागोट्टी यूरोप के लोगों की भारत यात्रा के संबंध में चर्चा करेंगे. यह चर्चा मालविका बनर्जी के साथ होगी. इसके बाद 12 बजे विनय पाठक और रजत कपूर रेडियो जॉकी अरविंद के साथ बूम वेब सीरीज और बड़े स्क्रीन पर इसके प्रभाव पर बातचीत करेंगे. एक बजे रेत समाधि नामक कार्यक्रम के दौरान गीतांजलि श्री पूनम सक्सेना से अपने अवार्ड नोवेल पर चर्चा करेंगी. वहीं 2 बज कर 20 मिनट पर ट्राइबल एंड रीजनल फिल्म: ए न्यू व्हाइस एंड एसथेटिक पर निरंजन कुजुर, पुरुषोतम कुमार और अनुराग लुगुन बातचीत करेंगे. उनके यह बातचीत जाने—माने साहित्यकार अनुज लुगुन करेंगे.
तीन बजे द अनटोल्स स्टोरी कार्यक्रम के दौरान अमित सिन्हा, शारदा उगरा और जीत बनर्जी महेंद्र सिंह धोनी लिगेसी पर बालाजी विट्टल के साथ बातचीत होगी. चार बजे कुलभूषण का नाम दर्ज किजीये नामक सेशन में अल्का सराओगी और यतीश कुमार बातचीत करेंगे.
पांच बजे दुनिया में औरत नामक सेशन के दौरान अलका साराओगी और शारदा उगरा सुजाता के नये नोवल पर लेखक के साथ चर्चा करेंगी. इस बातचीत में प्रभात खबर के फीचर एडिटर विनोय भूषण भी शामिल होंगे. शेक्सपियर रचित किंग लियर पर आधारित नथिंग लाइक लियर सेशन के दौरान एक नाटक प्रस्तूत किया जायेगा जिसे विनय पाठक प्रस्तूत करेंगे. यह नाटक रजत कपूर द्वारा निर्देशित किया गया है.