2017 में ऑनलाइन धमकी के एक मामले में थी तलाश
कश्मीर के मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों की जमात में शामिल खालिद गुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ महीनों से उनके आवास पर पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी. उन पर ऑनलाइन धमकी देने का आरोप है.
जम्मू—कश्मीर के अनंतनाग टॉउन से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. कश्मीर वाला नामक वेबसाइट से इसकी जानकारी मिली है.
पुलिस के अनुसार उनपर 2017 में एक मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को इस पत्रकार की कई दिनों से तलाश थी और उसके विभिन्न ठिकानों पर छापामारी किया जा रहा था.
खालिद गुल ग्रेटर कश्मीर के लिए कई सालों से काम कर रहे थे. लेकिन वे इस समाचारपत्र से इस वर्ष के शुरूआत में अलग हो गये थे.
पुलिस ने खालिद गुल के अलावा कश्मीर के 20 ऐसे पत्रकारों पर विभिन्न प्रकार के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने ऐसे पत्रकारों के घरों की तलाशी ली है जिसे वह कश्मीर के लिए खतरा मानती है. वहीं पत्रकारों का कहना है कि सरकार उन्हें निशाना बन रही है.