सिलेबस कवर करने परीक्षा तिथि में बदलाव की हो रही मांग
बिहार में सरकारी नौकरी का अजब खेल चल रहा है. ना तो समय से सिलेबस अपडेट होता है और ना ही समय पर परीक्षा ली जाती है. और रिजल्ट व नियुक्ति की बात तो छोड़ ही दें. जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार लोक सेवा आयोग की.
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीते वर्ष एक विज्ञापन निकाला था. यह विज्ञापन सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क अधिकारी की नियुक्ति के लिए दिया गया था. कई पत्रकारों ने इस विज्ञापन के आधार पर आवेदन भरें और परीक्षा की तैयारी में जुट गये थे. अब यह परीक्षा 26 नवंबर को होनी है. इस परीक्षा से मात्र दस दिन पहले सिलेबस में बड़ा बदलाव करते हुए नया सिलेवस आयोग के पोर्टल पर अपडेट किया गया है. इस अपडेट के बाद सभी परीक्षार्थी असमंजस की स्थिति में हैं.
परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों का कहना है कि इस वजह से पूरे सिलेबस को कवर करने में पर्याप्त समय नहीं मिल सकता है. इसे लेकर कई अभ्यार्थियों ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है.
पत्रकारिता से जुड़े छात्रों के लिए इस परीक्षा के लिए थोड़ा और समय मांगते हुए परीक्षा तिथि में बदलाव करने की गुजारिश की है. हालांकि इस परीक्षा में बिहार के कई मीडियाकर्मी शामिल होने जा रहे हैं लेकिन आयोग द्वारा अब तक इस विषय पर अपना पक्ष नहीं रखा गया है.