Homeमीडिया मसालाइन यूट्यूब न्यूज चैनलों को राहुल ने क्यों दिया इंटरव्यू जिसे लोग...

इन यूट्यूब न्यूज चैनलों को राहुल ने क्यों दिया इंटरव्यू जिसे लोग कर रहे पसंद

द मूकनायक की संपादक मीरा कोटवाल का राहुल से लिया इंटरव्यू भी वायरल

जोश और उत्साह से लबरेज राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा पर हैं. यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. अपनी इस यात्रा के दौरान वे किसानों, आदिवासी, दलित, महिलाओं, मजदूरों, छात्र—छात्राओं, पंचायती राज जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के लोग, कार्यकर्ताओं और तमाम लोगों से मुलाकात कर इस देश की व्यवस्था के बारे में जान रहे हैं. इस दौरान थोड़ी बहुत कवरेज भी आ रहा है. लेकिन किसी भी बड़े नामी मीडिया संस्थानों ने अब तक उनकी इस भारत यात्रा को लेकर कोई कवरेज नहीं किया है.

हालांकि ऐसा देखा जाता है कि जब भी भारत का कोई बड़ा नेता इस प्रकार की यात्रा पर होता है, बड़े मीडिया संस्थान उन्हें अच्छी कवरेज देते हैं. ऐसी यात्राओं या इवेंट के उद्देश्यों पर उनके इंटरव्यू लिये जाते हैं. लेकिन इस बार राहुल गांधी मीडिया के केंद्र में नहीं हैं. ना ही बड़े मीडिया संस्थान इसकी जरूरत समझ रही है. ऐसे में यूट्यूब पर मौजूद मीडिया संस्थान तेजी से आगे बढ़ राहुल की यात्रा को कवरेज प्रदान कर रहे हैं. राहुल गांधी से यूट्यूब वाले चैनल्स अधिक नजदीक महसूस कर रहे हैं. दरअसल बड़े मीडिया संस्थानों द्वारा कवरेज नहीं​ किये जाने का फायदा यूट्यूब चैनल्स को मिल रहा है. वहीं यूट्यूब चैनल्स चलाने वाले या उनके एंकर यह मानते हैं कि ऐसे समय में उनतक पहुंचना और उनसे बात करना आसान साबित हो रहा है.

राहुल गांधी लगातार यूट्यूब पर मौजूद कई न्यूज चैनलों को अपना इंटरव्यू दे रहे हैं. पत्रकारों तक उनकी पहुंच बढ़ने से यूट्यब चैनल्स काफी खुश भी हैं. हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूबर समदीश भाटिया को इंटरव्यू देने के दौरान अपने जीवनशैली पर चर्चा किया. वहीं उन्होंने श्याम मीरा सिंह नामक एक यूट्यूबर को इंटरव्यू दिया. वहीं द मूकनायक की संपादक मीना कोटवाल ने भी उनका स्पेशल इंटरव्यू किया. जहां बड़े मीडिया संस्थान सत्तारूढ़ दल की तरफ रुझान रखते हैं वहीं यूट्यूब कई धड़ों में बंटा है. कई यूट्यूबर मानते हैं कि सोशल मीडिया पर भाजपा या कांग्रेस देख कर नहीं, बल्कि लोगों की रुचि के अनुसार यह फैसला लिया जाता है कि किस वीडियो पर कितनी संख्या में दर्शक आयेंगे.

हालांकि यूट्यूब पर कई लोगों का कहना है कि यह राहुल गांधी के प्रचार टीम की रणनीति हैं. उनसे एक खास प्रकार के सवाल पूछने का मौका दिया जाता है. ऐसे सभी पार्टियों अपनी खास प्रचार तंत्र को इस्तेमाल करती हैं.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here