क्यों समझाया असली नकली के फर्क को और कहा लोग सावधान रहें
देश के जानेमाने पत्रकार और एनडीटीवी के रवीश कुमार ने अब अपना यूट्यूब चैनल बनाया है. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है यह उनके वीडियो देखने के बाद ही पता चला पायेगा. लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि क्या अब ये वे यूट्यूब पर उपलब्ध् होंगे. दरअसल ऐसा उन्होंने देश में असली और नकली के खेल को उजागर करने के लिए किया है. साथ ही अपील की है कि लोग नकली से सावधान रहें.
रवीश कुमार के यूट्यूब चैनल के पहले एपीसोड का नाम ‘ये है मेरा यूट्यूब चैनल, इसे ही सब्सक्राइब करें.’ इस वीडियो में रवीश कुमार ने बताया है कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल क्यों बनवाया है. यूट्यूब पर चार अक्टूबर को रवीश कुमार ऑफिशियल क्रिएट किया गया.
उनके इस वीडियो को चार लाख बार से अधिक देखा गया है. 48 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. इस चैनल के अब तक दो लाख सदस्य हो चुके हैं. अपने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से रवीश ने कहा है कि उनतक यह जानकारी पहुंच रही थी कि कई लोगों ने उनके नाम से यूट्यूब चैनल बना रखा है. बड़ी संख्या में लोग ऐसे चैनलों को फॉलो कर रहे हैं. रवीश ने कहा है कि धीरे धीरे इसमें लोगों के लिए वीडियो कंनेंट डाला जायेगा.
रवीश कुमार ऑफिशियल आने के बाद उन्होंने कहा है कि जब असली सामने है तो नकली के पूछे क्यों भागना है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा है कि देश नकली के पीछे भाग रहा है. इसका नुकसान भुगतना पड़ता है. नकली चीजों की आदत आसानी से लग जाती है जबकि इससे पीछा छुड़ाना मुश्किल भरा होता है. उन्होंने सलाह दिया है कि नकली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि असली आदमी की एक खूबी होती है. वह रूप नहीं बदल पाता. उसका एक ही रूप होता है. रवीश कुमार ने कहा कि जिनलोगों ने भी उनके नाम पर यूट्यूब चैनल्स बनाये हैं उनसे गुजारिश है कि वे उसे बंद कर दें.
नकली चीजों से भारत की अर्थव्यवस्था को सवा लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का नुकसान होता है. लगभग 16 लाख रोजगार प्रभावित होता है. और सरकार को हजारो करोड़ों रूपये के राजस्व का नुकसान होता है. कपड़ा, रेडिमेड गार्मेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल सामान, मशीन व कलपुर्जे और तंबाकू शामिल हैं. इसके नकली उत्पाद बन जाते हैं और सस्ता खरीदने के चक्कर में लोग परेशानी मोल लेते हैं.
रवीश ने कहा कि असली नकली ख्याल करें. और रवीश कुमार के नाम पर बने नकली यूट्यूब चैनल्स को फॉलो नहीं करें. उन्होंने कहा कि लोग अपने भीतर झांक कर देखें. कई असली चीजें मिलेंगे. इस वीडियो को इस लिंक से https://www.youtube.com/watch?v=gIxBrOhLOdY से देखा जा सकता है.