राहुल गांधी पर निशाना साध सत्ताधारी की बटोरता है तारीफ
गोदी मीडिया के साथ साथ यूट्यूब न्यूज चैनलों में भी चापलूस पत्रकारों की बाढ़ आ गयी है. यही नहीं इन चापलूस पत्रकारों में सबसे अधिक चापलूसी करने की प्रतियोगिता भी होती रहती है. चापलूसी करने में कहीं कोई कमी नहीं रह जाये इसके लिए गोदी मीडिया के ये पत्रकारों व न्यूज एंकर लगातार विपक्षी पार्टियों के बारे में अपनी राय ट्वीट के माध्यम से प्रस्तूत करते रहते हैं.
अब बात की जाये ऐसे ही एक पत्रकार की जो हमेशा राहुल गांधी को अपना निशाना बनाता है और सत्ताधारी पार्टी के सामने वाहवाही बटोरने की हरसंभव कोशिश करता रहता है. ये हैं सौरभ द्विवेदी जो द लल्लनटॉप के संपादक हैं. वैसे तो यह खुद को निष्पक्ष बताने की कोशिश में उलूल—जूलूल हरकतें करते हैं लेकिन चापलूसी में नंबर वन हैं. और अब यह उनके ट्वीट से साफ पता चल रहा है.
दरअसल आजकल ये बहुत अधिक ट्रोल हो रहे हैं. बीजेपी के पक्षधर और मोदी सर्मथकों के सामने अच्छे बने रहने के लिए राहुल गांधी को निशाना बनाते हैं. हाल ही में उन्होंने राहुल पर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सौरभ ने लिखा है..राहुल बैंकॉक में दो महीने परफॉर्म कर आए हैं. क्या अब भी किसी को उनकी मैच्योरिटी और कैपिसिटी पर शक है. सौरभ ने इस ट्वीट के साथ हैशटैग लौट के राहुल घर को आये..
उनके इस ट्वीट का जवाब पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने दिया है. उन्होंने सौरभ के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है…जो दिखता है, वो होता नहीं है और जो दिखाया जाता है वो तो बिल्कूल नहीं होता. मीडिया इंडस्ट्री में बड़ा नाम और पहचान बनाने के लिए ये गुण होना सबसे ज्यादा जरूरी है.
उत्कर्ष सिंह ने सौरभ के इस चापलूसी का बखूब जवाब दिया है. उत्कर्ष आइआइएमसी से पढ़े हैं और Unseen India के फाउंडर हैं.