सीमांचल—कोसी या पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर—दार्जिलिंग से करनी होंगी खबरें
मैं मीडिया एक हाइपर लोकल न्यूज प्लेटफॉर्म है जो बिहार के सीमांचल से संचालित किया जाता है. यहां बिहार और बंगाल की खबरें और स्टोरी पढ़ी जा सकती है. मैं मीडिया राजनीति, स्वास्थ्य, सक्सेस स्टोरीज और ग्रांउड रिपोर्ट के साथ साथ हाशिये पर रहने वाले समुदाय विशेषकर आदिवासी समुदाय से जुड़े मुद्दों को कवरेज प्रदान करता है.
मैं मीडिया अपने साथ पत्रकारों को जुड़ने का मौका प्रदान कर रहा है. मैं मीडिया को ऐसे पत्रकारों की आश्यकता है जो बिहार के सीमांचल—कोसी क्षेत्र या पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर—दार्जिलिंग ज़िलों की खबरें कर सकें. मैं मीडिया को विशेष रूप से महिला, दलित और आदिवासी पत्रकार साथियों की तलाश है.
मैं मीडिया के साथ जुड़ने के इच्छुक साथी अपना रेज्यूमे tanzil@mainmedia.in और umesh@mainmedia.in पर ईमेल कर सकते हैं.