“डर और संघर्ष” विषय पर 2500 शब्द सीमा में लिखनी होगी कहानियां
रमा मेहता राइटिंग ग्रांट की स्थापना 2021 में महिला लेखकों की रचनात्मक प्रतिभा को विकसति करने के लिए की गई थी. इस अनुदान की मदद से महिला लेखकों को लेखनी के प्रति प्रोत्साहित करना है और उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति् को एक मंच प्रदान करना है. फिलवक्त यह अनुदान चार मुख्य रूप से लेखनी के लिए दी जाती है. इनमें तीन राष्ट्रीय भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और एक क्षेत्रीय भाषा राजस्थानी शामिल है. चयनित उम्मीदवारों के लिए प्रतिष्ठित लेखकों के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. उम्मीदवारों का चयन विशिष्ट जूरी द्वारा किया जाता है.
वर्ष 2023 के लिए रामा मेहता राइटिंग ग्रांट की घोषणा की गयी है. महिला लेखकों से इस ग्रांट के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. प्रस्तुतियां अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू और राजस्थानी भाषा में होगी. चयनित लेखकों को 25 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. आवेदन करने के लिए www.ramamehtatrust.org पर जाकर लेखक को अपने विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी.
रमा मेहता राइटिंग ग्रांट 2023 के लिए लेखन का विषय डर और संघर्ष रखा गया है. कहानी इस विषय के ईद—गिर्द होनी चाहिए. कहानी के लिए शब्द सीमा एक हजार से पच्चीस सौ होनी चाहिए. यह ग्रांट 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के लिए है. लेखन अनुदान उन महिलाओं के लिए है जिनका संबंध राजस्थान से किसी न किसी प्रकार से है. यह संंबंध जन्म, विवाह, शिक्षा या करियर के द्वारा हो सकता है.