फैक्ट चेक और सोर्स वेरिफिकेशन पर ऑनलाइन वर्कशाप
न्यू मीडिया के दौर में सूचनाओं का प्रवाह बढ़ा है. इन सूचनाओं का आदान—प्रदान आसान हुआ है लेकिन इसके साथ सूचनाओं से संबंधित खतरों में भी इजाफा हुआ है. फ़ेक न्यूज को रोकने के लिए फैक्ट चेक यानि तथ्यों की जांच तथा सोर्स वेरिफिकेशन की पहचान करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है.
दुनिया भर में गलत और फर्जी खबरों की समस्या को हल करने के उपाय खोज जा रहे हैं. इसके लिए विश्व में कई प्रोजेक्ट का संचालन भी किया जा रहा है. फ़ेक न्यूज से बड़ा खतरा देश के लोकतांत्रिक ढ़ाचें को होता है.
मीडिया की समझ रखने वाले शिक्षित लोग खबरों की विश्वसनीयता को समझते हैं. इसे ध्यान में रख Article19 India फ़ेक न्यूज की इस चुनौती को हल करने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन कर रहा है. इस वर्कशॉप को Asian American Journalist Association के सहयोग से किया जा रहा है.
इस दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन 05 तथा 06 अक्टूबर 2022 को किया जा रहा है. इन दोनों दिन 12 बजे दोपहर से 1:30 दोपहर तक होगा. इस ऑनलाइन वर्कशॉप के दौरान दो सत्र आयोजित किये जायेंगे.
यह ऑनलाइन वर्कशॉप पुरी तरह नि:शुल्क है. इस वर्कशॉप में पत्रकार, पत्रकारिता के विद्यार्थी सहित जागरूक नागरिक हिस्सा ले सकते हैं और फ़ेक न्यूज की चुनौतियों को हल करने संबंधी फैक्ट चेक और सोर्स वेरिफिकेशन पर जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वर्कशॉप की भाषा हिंदी होगी.
इस वर्कशॉप में शामिल होने के लिए सबसे रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ईमेल की मदद से आपको लिंक भेजा जायेगा जिससे आप वर्कशॉप में शामिल हो सकेंगे. इस लिंक bit.ly/3CuqX8k से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.